Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मृत मिला बछड़ा-पुलिस ने शुरू की...

सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मृत मिला बछड़ा-पुलिस ने शुरू की जांच,Expressed anger over cow slaughter

सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मृत मिला बछड़ा-पुलिस ने  शुरू की जांच,Expressed anger over cow slaughter

– गौसेवकों ने मौके पर गौवंश हत्या का जताया आक्रोश

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/ओपी शर्मा

टोंक/पीपलू । जिले के पीपलू उपखण्ड क्षेत्र में बरौनी थानांतर्गत नाथड़ी से सोहेला की ओर मासी नदी रपटे से करीब 300 मीटर दूरी पर बबूलों के बीच बुधवार सुबह एक गाय का बछड़ा मरा हुआ मिला। जानकारी अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा बछड़े को रस्सी से बांध दिया गया। जिसकी वजह से रातभर सर्दी में रस्सी गले में फंदे की तरह हो गई तथा बछड़ा छटपटा कर मर गया। सूचना मिलने पर कई गौसेवक मौके पर पहुंचे तथा इस तरह लगातार हो रही गौ हत्या को लेकर विरोध जताया। इस पर निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, गौसेवक सत्यनारायण चंदेल, गजराज शर्मा, राजेश गौड़ आदि भी मौके पर पहुंचे तथा प्रशासन को मौके पर बुलाया। मामले को लेकर टोंक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी मय जाप्ते तथा पीपलू एसडीएम वर्षा शर्मा, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही चिकित्सक को बुलाकर बछड़े पर जगह-जगह हो रखे निशान के चलते पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद उसे दफनाया गया है। वहीं बरौनी थाने में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES