हरसौरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित पांच को किया गिरफ्तार
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसौरा थाना पुलिस ने सोमवार को 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान को लेकर कार्रवाई करते हुए हरसौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरसौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर भग्गू का बास निवासी सत्यवीर उर्फ सत्या गुर्जर साहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वांछित अपराधी राजू उर्फ राजेश गुर्जर निवासी देवशन, रामनिवास उर्फ निवास गुर्जर निवासी मुगलपुर, गुलाब गुर्जर निवासी रायली, देवेन्द्र उर्फ बैईया गुर्जर को गिरफ्तार किया है।