meeting regarding yagya
रमेश चंद्र डाड)
आकोला (स्मार्ट हलचल/बरुन्दनी नृसिंहद्वारा स्थित बावड़ी के बालाजी के यहां श्रीराम महायज्ञ एवं मन्दिर कलश प्रतिष्ठा समारोह को लेकर महंत रामसुंदर दास महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यज्ञ की तैयारी को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई । जिसमें अलग-अलग भक्तों को अलग-अलग व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजित होंगे इसको लेकर भी ग्रामीणों ने पूरे गांव को सजाने व हर मंदिर पर लाइटिंग करने की चर्चा की गई । कलश यात्रा 15 जनवरी सोमवार को प्रातः 9.15 बजे प्रारंभ होगी। जिसमें 121 गांवों की प्रभात फेरियो भाग लेंगी।यज्ञ स्थल पर 15 से 22 जनवरी तक भागवत कथा भी होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 के मध्य राधेश्याम दास महाराज वृंदावन भागवत कथा करेंगे। पंच कुंडीय महायज्ञ की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है इस अवसर पर बालूराम अहीर, राधा कृष्ण लक्षकार, सतीश सोमानी, मोडी राम अहीर,दुर्गा लाल गट्टानी, शिवकुमार सोमानी, मोतीलाल सारस्वत, गोविंद पालीवाल, सरपंच गजेंद्र साहू, गोपाल गट्टानी , मुरली गट्टानी सहित कहीं भक्त उपस्थित थे ।