टोंक निवासी प्रदीप चौधरी बने राजस्थान नर्सेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष,Rajasthan Nurses Employees Union
– प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप चौधरी का टोंक आगमन पर किया स्वागत सत्कार,
– नगरपरिषद की पूर्व चेयरमैन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी जैन से की मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना
टोंक । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में सर्वसहमति से पूर्व टोंक रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी व कर्मचारी संगठन के भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक सत्यनारायण जाट पराना के पुत्र प्रदीप चौधरी को राजस्थान नर्सेज कर्मचारी यूनियन का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रदीप चौधरी इससे पूर्व राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री व राजस्थान प्राईवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और कई सामाजिक संघठनों में पदाधिकारी रह चुके हैं। प्रदीप चौधरी जयपुर में प्राईवेट व सरकारी हॉस्पिटल में गरीब, अहसाय, गंभीर मरीज या दुर्घटना में गंभीर हालत के मरीजो का ब्लड या अन्य प्रकार से पूरा सहयोग करते है। प्रदीप चौधरी सैंकड़ों रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन कर चुके हैं। जनवरी 2024 माह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 53 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। प्रदीप चौधरी लगातार समाज सेवा में आगे बढ़ रहे है। राजस्थान नर्सेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप चौधरी पहली बार जयपुर से टोंक पहुँचे। जहां बीच रास्ते में चाकसू, कोथून, निवाई सहित अन्य कई जगह पर उनका स्वागत हुआ। प्रदीप चौधरी ने टोंक पहुँचकर सर्वप्रथम भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर परिषद टोंक की पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी जैन से शिष्टाचार भेंट की। लक्ष्मी जैन ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी को माला साफा पहनाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। वहीं नर्सेज नेता अब्दुल वसीम के नेतृत्व में भी नर्सेज द्वारा जिला सआदत अस्पताल में माला साफा पहनाकर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का स्वागत किया। प्रदीप चौधरी ने कहा कि वो हमेशा नर्सेज की मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे और नर्सेज हित में कार्य करेंगे। राजस्थान नर्सेज की आवाज बनकर उनके हक अधिकारों की रक्षा के लिये सदैव संघर्ष करेंगे और कहा कि पूर्व सरकार से लगातार माँग करके ठेका नर्सेज कर्मियों के लिए आरएलएसडीसी बोर्ड (RLSDC) का गठन करवाया और आगे भी संविदा कर्मियों के वेतन भत्ते और अन्य नर्सेज की मांगों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे।