गंगापुर – कस्बे के राजकीय अंबेश गुरु रेफरल चिकित्सालय में महिला वार्ड में भर्ती रोगी व उनके परिचितों से नर्सिंग कर्मचारी ने किया अभद्रता पूर्ण व्यवहार। वार्ड में भर्ती भर्ती रोगी की बीपी जांच करने को लेकर उपजा विवाद। चिकित्सा प्रभारी ने वार्ड में पहुंच कर मामले को करवाया शांत। महिला नर्सिंग कर्मचारी को वार्ड से हटाने के दिए निर्देश।
जानकारी के अनुसार गंगापुर चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए पहुंची महिला रतनी देवी भील को भर्ती के दौरान चक्कर आने की शिकायत पर परिजन महिला चिकित्सक के पास पहुंचे अपनी पीड़ा बताई। महिला चिकित्सक डॉ संध्या नलवाया ने महिला मरीज की बीपी की जांच करने हेतु वार्ड कर्मचारियों को लिखा। रोगी के परिजन वार्ड में तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारी तारा के पास पहुंचे और महिला मरीज की बीपी की जांच करने की चिकित्सक की पर्ची दिखाई। नर्सिंग कर्मचारी ने महिला रोगी की बीपी की जांच करने से मना कर दिया और कमरा नंबर 24 में ले जाकर बीपी जांच करवाने का फरमान जारी कर दिया। महिला रोगी की हालत गंभीर होने के कारण परिवार जन महिला रोगी को अपने कंधों पर बीपी की जांच करवाने कमरा नंबर 24 में लेकर गए। रोगी के परिचितों ने इस मामले की गंगापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम स्वरूप शर्मा से शिकायत की।
चिकित्सा प्रभारी से फोन पर बात करने में किया टालम टोल
मामले की शिकायत मिलने के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ शर्मा ने वार्ड में उपस्थित नर्सिंग कर्मचारी से फोन पर बात करने के लिए कहा लेकिन नर्सिंग कर्मचारी टालम टोल करते रहे।
चिकित्सा प्रभारी के समझाने के बाद भी नहीं रुकी महिला नर्सिंगकर्मी
मामले की शिकायत के बाद वार्ड में पहुंचे चिकित्सा प्रभारी शर्मा ने महिला नर्सिंग कर्मचारी को शांत होने के निर्देश दिए लेकिन महिला नर्सिंग कर्मचारी ने चिकित्सा प्रभारी की एक नहीं सुनी उल्टा महिला रोगी के परिचितों से झगड़ा करने पर उतारू हो गई।
महिला नर्सिंग कर्मचारी की गलती पर चिकित्सा प्रभारी ने मांगी माफी
गंगापुर चिकित्सालय में महिला रोगी की बीपी की जांच को लेकर उपजे विवाद के चलते चिकित्सा प्रभारी शर्मा ने महिला रोगी के परिचितों से नर्सिंग कर्मचारी के व्यवहार को लेकर माफी मांगी। तब जाकर शांत हुआ मामला।
तत्काल महिला नर्सिंग कर्मचारी को वार्ड से हटाने के दिए निर्देश
वार्ड में महिला रोगी व उनके परिचितों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना को लेकर गंगापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ शर्मा ने तत्काल प्रभाव से वार्ड में तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारी तारा को वार्ड से हटाने के निर्देश जारी किए।
क्या कहा गंगापुर चिकित्सा प्रभारी ने
गंगापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम स्वरूप शर्मा ने बताया वार्ड में महिला रोगी की बीपी की जांच करने को लेकर वार्ड में तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारी ने बीपी इंस्ट्रूमेंट खराब होना बता कर बीपी की जांच नहीं की। महिला रोगी को कमरा नंबर 24 में जाकर बीपी की जांच करवाने के लिए भेज दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजन अपने कंधों के सहारे महिला रोगी को लेकर गए। इस मामले को लेकर वार्ड में विवाद उपजा मौके पर पहुंचकर नर्सिंग कर्मचारी को शांत रहने के लिए कहा गया लेकिन महिला नर्सिंग कर्मचारी शांत नहीं हुई । बीपी इंस्ट्रूमेंट मंगवा कर जांच की गई तो बीपी इंस्ट्रूमेंट सही पाया गया। महिला रोगी के परिचितों को समझा कर मामला शांत करवाया। शिकायत के बाद वार्ड में तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारी को वार्ड से हटाने के निर्देश दिए गए।