Mother-in-law murdered for pension:बिहार के नालंदा में एक महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. महिला पर हत्या का आरोप उसके पति ने लगाया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव का है. घटना के बाद पड़ोसियों ने डायल 112 को इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची. मृतका की पहचान कामता शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के रूप में हुई है. इस हत्याकांड के साथ एक हैरान करने वाली घटना भी हुई है. मृतका का बेटा रिंकू शर्मा जो पिछले 15 सालों से बोल नहीं पा रहा था और एक गूंगे की तरह रहता था वह मां की हत्या के बाद बोलने लगा. रिंकू शर्मा ने ही अपनी पत्नी और ससुर पर मां की हत्या का आरोप लगाया है.
दामाद ने बताया कि बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनकी सास की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद वह गया से ससुराल पहुंचे. मृतक महिला के बेटे कौशल कुमार ने भी बताया कि उनके ससुर और पत्नी ने रुपये के लिए मां की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि महिला रूबी देवी ने अपने पिता को बुलाया था. घटना के बाद वह फरार हो गया.
पड़ोसी किरण देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम से ही बहू और सास से झगड़ा हो रहा था. मंगलवार रात तक मामले को सुलझा लिया गया था. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहू को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के बेटे ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पत्नी और ससुर को आरोपित किया गया है. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेंशन का रुपया नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस जांच कर रही है.