Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाँ का दूध पिया है तो मोदी- मन्दिर का मुखोटा हटाकर चुनाव...

माँ का दूध पिया है तो मोदी- मन्दिर का मुखोटा हटाकर चुनाव लड़े बिरला- गुंजल

माँ का दूध पिया है तो मोदी- मन्दिर का मुखोटा हटाकर चुनाव लड़े बिरला- गुंजल

होली मिलन समारोह में एक मंच पर नजर आये बून्दी कांग्रेस के दिग्गज नेता, एक स्वर में बोले अब हार मंजूर नही।

बून्दी।स्मार्ट हलचल/कोटा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में अगर माँ का दूध पिया है तो ओम बिरला मोदी-मन्दिर का मुखोटा हटाकर मुझ से मुकाबला करे। मोदी – मन्दिर के नाम से तो कोई भी चुनाव लड़ सकता है। बिरला खुद के दम पर चुनाव लड़ कर मुझे हरा कर दिखाए। कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल शुक्रवार दोपहर को बून्दी में आयोजित कांग्रेस के होली मिलन समारोह में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। गुंजल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सांसद ओम बिरला अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में कोटा बून्दी लोकसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी लगाई हो तो बताए। इनके द्वारा गोद लिए गांव में सड़क तक नहीं बनी, आमजन परेशान हो रहे हैं। जबकि अध्यक्ष होने के नाते वह क्षेत्र में बहुत कुछ विकास कर सकते थे। लेकिन हाडोती की जनता ने 10 सालों के भीतर उन्हें बहुत मान सम्मान दिया जिस पर वह खरा उतर नहीं सके। पहलाद गुंजल ने कहा कि मेरे संघर्ष को हाडोती की जनता जानती है, एक आवाज पर में आम आदमी के साथ खड़ा रहा हूं। चाहे बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का मामला हो या अवैध बजरी नाके पर सड़क जाम करने का हो, या फिर नमाना में बिजली की समस्या और डाबी में कब्जा करने से जुड़ा मामला हो। हर जगह पर मैंने आमजन के साथ खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर पुरजोर आवाज उठाई थी। गुंजल ने कहा कि उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट दिया है। में देख रहा हूं लोग अब बदलाव चाहते है। उन्होंने कहा कि मैं कल रामगंज मंडी के दौरे पर था तो लोगों ने मुझे बताया कि जैसे ही भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला आए तो लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। कई तरीके के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी की जनता के लिए में नया चेहरा नहीं हूं। कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे लिए पहली प्राथमिकता है, मैं किसी नेता की चापलूसी करने के लिए नहीं आया हूं। मुझे कार्यकर्ताओं के सम्मान में अपनी जान की बाजी लगाना पड़े तो लगाने को तैयार हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओम बिरला ने मुझ जैसे कार्यकर्ता का सम्मान नहीं होने दिया और उनके सोच के मुताबिक मुझे पार्टी से बाहर होना पड़ा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा व हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ा और इतिहास में पहली बार बूंदी की तीनों सीटे कांग्रेस के खाते में डाली है। फिर से कार्यकर्ता उसी जोश के साथ लोकसभा चुनाव में जूट जाए और कड़ी मेहनत करके कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीता कर संसद भेजे। नेताओ ने कहा कि क्योंकि पिछले 10 सालों से हम इस सीट पर हार रहे हैं, कितनी बार हारेंगे। यह कार्यकर्ता मन में बैठा ले की हर इलाके में कांग्रेस का कार्यकर्ता है और उसे एकजुट होने की आवश्यकता है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे तो कई लोग आपको भड़काने की कोशिश करेंगे। लिफाफा देने की कोशिश करेंगे। ताकि पार्टी को कमजोर करें। लेकिन आपको ऐसा नहीं कर अपने प्रत्याशी को अपने पोलिंग बूथ से भारी से भारी मतों से विजय बनाकर भेजना है। विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बूंदी जिले की करीब 3 हजार बीघा भूमि पर कोटा एयरपोर्ट बनना है, एयरपोर्ट के लिए यह भूमि राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने निशुल्क दी थी। अब एयरपोर्ट के लिए भूमि बून्दी जिले से दी गयी है तो उसमें अधिकार भी बून्दी का ही ज्यादा होना चाहिए। उन्होंने कहा की आने वाले समय में यदि कांग्रेस प्रत्याशी सांसद चुनकर आते हैं तो वह बूंदी के हक में अच्छा फैसला करेंगे। समारोह को केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, सभापति मधु नुवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत नुवाल, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़, बून्दी शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, इकरामुद्दीन बबलू, मुकेश जैन आदि ने सम्बोधित किया। समारोह के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पहलाद गुंजल का स्वागत करने वालो में होड़ मची रही। कांग्रेस कार्यकर्ता भारी जोश के साथ कार्यक्रम में पंहुचे थे। पूरे समय गुंजल जिंदाबाद के नारे गूँजते रहे। उपसभापति लटूर भाई, कांग्रेस नेता गिरधर शर्मा, टीकम जैन, जगरूप सिंह रन्धावा, पार्षद देवराज गोचर, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, इरफान अंसारी, एडवोकेट वसीम, यशवंत दाधीच, संदीप पुरोहित, महेश दाधीच, मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में बून्दी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES