शीतला सप्तमी को लेकर घरों में में किया रांधा पौवा
सुबह माता का पूजन, बाद में उड़ेंगे रंग गुलाल
राधेश्याम बांगड़
गेंदलिया ।स्मार्ट हलचल/कस्बे व आसपास के गांवों में शीतला सप्तमी को लेकर रविवार को महिलांए रांदा-पोवा विभिन्न व्यंजन बनाने में देर रात तक व्यस्त रहीं। रंग, गुलाल व तलने के सामग्री के साथ मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ रही। सोमवार को शीतला माता की पूजा अर्चना करने के बाद रंग गुलाल से होली खेली जायेगी। शीतला सप्तमी पर ठण्डां खानें की परंपरा के चलते घरों में एक दिन पूर्व ही चावल व घाट का ओलिया, सब्जियां व पूडी बनाई गई। नेहा माहेश्वरी का कहना है कि महिला समूह की ओर से इस बार रंग से होली नहीं खेली कर शीतला सप्तमी पर गुलाल व फूलों से होली खेली जायेगी ।