गुड मॉर्निंग क्लब ने कराया रोजा इफ्तार
बूँदी। स्मार्ट हलचल/गुड़ मॉर्निंग क्लब की ओर से शनिवार को लोहारों के जमात खाने में रोजा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया जिसमें शहर के मोअज्जीज लोग मस्जिद के इमामों व शहर के रोजा दारों ने शिरकत फरमाई इस प्रोग्राम में गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट शिफा उल हक, नगर परिषद के उपसभापति लटूर भाई, एडोकेट हैदर अली,डॉक्टर जुनैद,वार्ड मेंबर मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी मेहबूब गौरी, हाजी महबूब करिश्मा, फरीद भाई, रईस चौधरी सईद अंसारी, मुन्ना भाई सुहाना, अनीस अंसारी, जलाल भाई, शब्बीर भाई नद्दाफी, सलीम भाई जी एम, असलम मिर्जा, माजिद भाई, शकूर पठान, अब्बासी, सलीम इमेज, अब्दुल अजीज, मुस्तफा अंसारी आदि क्लब मेंबर शामिल हुए