पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/कस्बा पावटा में रविवार को राव रत्ना भवन में राजपूत समाज का होली स्नेह मिलन समारोह दशरथ सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्ना कुमारी शाहपुरा रही। इस मौके रत्ना कुमारी ने कहा कि हमे समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करके आगे बढ़ते हुए चलना चाहिए। साथ उन्होंने जयपुर ग्रामीण लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान राजपूत समाज के काफी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान केशर सिंह शेखावत, दातार सिंह शेखावत, विक्रम सिंह तंवर, जितेन्द्र सिंह शेखावत, संजय सिंह नारहेड़ा, भीम सिंह खेलना सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे l