चोरों ने दिनदहाड़े की लाखों की चोरी
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती गांव हाजीपुर में शनिवार को चोरों ने एक सुने मकान को अपना निशाना बनाकर दिन दहाड़े सोने चांदी के जेवर और नकदी पार कर ले गए। मकान से चोर क़रीब 1,80,000 हज़ार रूपये नगद और लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदराम खाती के मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। जिसमें घर में रखी नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया। गोविंदराम के बेटे श्यामू जांगिड ने बताया कि गांव में केवल हमारी मां रहती है और स्कूल में खाना बनाती है। बाकि घर के सभी लोग जयपुर में काम करते हैं। शनिवार को मां स्कूल में खाना बनाने गई थी और पीछे से चोरों ने घर में चोरी हो गई। जब 3 बजे मां वापस घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि मकान से चोर 1,80,000 रूपये नगद और क़रीब 6 – 7 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी अरुणसिंह ने बताया कि हाजीपुर गांव में चोरों ने एक मकान से चोरी करने का मामला सामने आया था। चोरी की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मकान में महिला अकेली रहती है और स्कूल में खाना बनाने जाती है। महिला का पति और बेटे जयपुर में काम करते है। महिला शनिवार को स्कूल में खाना बनाकर क़रीब 3 बजे घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर कमरे में पुरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट नही दी