Homeभरतपुरबीसलपुर पेयजल परियोजना की टीम रतनपुरा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जमकर सुनाइ...

बीसलपुर पेयजल परियोजना की टीम रतनपुरा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जमकर सुनाइ खरी खोटी

बीसलपुर पेयजल परियोजना की टीम रतनपुरा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जमकर सुनाइ खरी खोटी।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरिया के ग्राम रतनपुरा में पेयजल समस्या को लेकर बीसलपुर पेयजल परियोजना की टीम अयन के नेतृत्व में ग्राम रतनपुरा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। तपस्यात नगरफोर्ट तहसीलदार नंदलाल डिंडारियाअपनी टीम के साथ रतनपुरा गांव में पहुंचे तब गांव वालों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक पानी नहीं मिलेगा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार रहेगा पानी नहीं तो वोट भी नहीं। गौरतलब है कि रतनपुरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को नगरफोर्ट तहसील कार्यालय पर तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कहा कि ’’पानी नही तो वोट नहीं’’ गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह फैसला लेकर कहा कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व होना है लेकिन पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने तक मतदान का बहिष्कार करेंगे । रतनपुरा के आशाराम धाकड़ ने कहा कि वे विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटकर मायूस हो चुके हैं । इसलिए ग्रामीणों में नेताओं के प्रति आक्रोश है । लोगों ने कहा कि नेताओं को केवल चुनाव के समय हमारी याद आती है ।
ग्रामीण बताते है कि हम लोग समाधान आवेदन, ज्ञापन और प्रदर्शन कर थक चुके हैं । ग्रामीणों ने इसलिए तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
तहसीलदार नंदलाल डिंडारिया ने माँडकला और विजयनगर का दौरा करके PHED की लाइन से टेंपरेरी पानी पहुंचने के बारे कहा। बीसलपुर पेयजल परियोजना के XCN , AEN एवं अन्य कर्मचारी गांव में पहुंचे ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव की मुख्य पेयजल समस्या हेतु चर्चा करके 10 दिन के अंदर रानीपुरा टंकी को चालू करवा कर उससे ग्राम रतनपुरा को पानी देने की ग्रामीणों के साथ सहमति बनी। ग्रामीणों ने कहा कि 10 दिन में पानी सप्लाई नहीं हुआ तो नगरफोर्ट -पलाई स्टेट हाईवे को रतनपुरा मोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES