पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स का
स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी द्वारा आज रविवार को साइकिल हाइक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें शास्त्री ग्रुप ‘ए’ के लगभग २२ सदस्यों सहित कुल २५ सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान साइकिल हाइक रैली प्रात: 07 बजे स्काउट डेन में के पश्चात सभी कब्स ,स्काउट्स व रोवर्स को हाइक संबंधित निर्देशन देने के बाद साइकिल हाइक को नरेंद्र पाठक, DOC (S)अमित कुमार (कोषाध्यक्ष) व अमित कुमार जी(जिला सचिव )ने हरी झंडी दिखा कर स्काउट डेन, प्रेक्षा गृह से नमो घाट* के लिए रवाना हुई।
नमो घाट पर पहुंच कर वहां उपस्थित लोगों को आकर्षित करने के लिए स्काउट नारे एवं स्काउट क्लैप किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता के संदेश युक्त एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसका शीर्षक जल बचाओ – कल बचाओ था। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल को प्रदूषण से बचने का संदेश दिया गया।उसके बाद नमो घाट पर सभी सदस्यों द्वारा श्रमदान कर लगभग 10 KG से अधिक कूड़ा, घाट के आस पास वि किनारों से एकत्रित किया गया । प्रायः पर्यटक चाय, कौफी, कोल्ड ड्रिंक, पानी पी कर बोतल, कप, रैपर आदि घाट पर ही फेंक देते है, जिन्हें एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला गया।
इस कार्यकर्म के हाइक लीडर शिवम कुमार (कब मास्टर) रहे, एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सिंह रोवर लीडर व सौरभ सिंह जी सहायक स्काउट मास्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।