रायपुर 2 अप्रैल । रायपुर के बहु चर्चित गढ़ प्रकरण को लेकर सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण की माननीय न्यायालय के समक्ष सूचीबद्धता था जिस पर सरकारी वकील ने माननीय न्यायालय को बताया कि पीएएलपीसी ने अतिक्रमण हटाने बाबत 20 तारीख तक का समय दिया है और अब प्रकरण का निस्तारण किया जाए लेकिन याचिकाकर्ता नरेन्द्र सिंह कोठारी वागेरा के अधिवक्ता कुलदीप कुमार वैष्णव द्वारा यह तर्क दिया गया सिर्फ कागजों में ही आदेश पारित किए गए हैं भौतिक स्थिति पूर्वा अतिक्रमी स्थिति है इस पर माननीय न्यायालय ने सरकारी अधिवक्ता से कितने समय में अतिक्रमण हटा लिया जाएगा बाबत पूछने पर समय चाहा गया जिसमें आगामी पेशी पर contempt याचिका सूचीबद्ध होगी।