सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा से मांडलगढ़ जाते समय नेशनल हाईवे 758 पर कुड़ी चौराहे पर भाजपा नंदराय मंडल के तत्वाधान में स्वागत किया गया, इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, गेगाकाखेडा सरपंच शंकरलाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष लादूलाल व्यास, बालकिशन पंचोली सहित अन्य कई मौजूद रहे ।।


