Bike rider injured by trolley
मोनू सुरेश छीपा।
स्मार्ट हलचल/ शाहपुरा शाहपुर जिले मुख्यालय के भीलवाड़ा रोड पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को दोपहर को ट्रॉले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई तथाएक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसेभीलवाड़ा रेफर किया गया ग्रामीणों ने चार घंटे तक हाईवे जाम कर दिया जानकारी के अनुसार पेट्रोलपंप के पास ही बाइक व ट्रक में हुई टक्कर से बाइक सवार ट्रक के पीछे के पहिए में आ गएजिससे दो जनों की मौके पर ही मौत हो गईतथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रहागीरों ने जिला सैटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा पहुंचाया। वहां से उसकी हालत गंभीर होने परभीलवाड़ा रेफर किया गया है हादसे के बाद दौलतपुरा के ग्रामीणों ने मौकेपर पहुंचकर जाम लगा दिया है जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारी लग गई सूचना पर उपखंडअधिकारी निरमा विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र तिवारी और थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया लेकिन 4 घंटे तक ग्रामीण नहीं माने और वाहनों की लंबी कतार लग गई हादसे में मरने वाले रणजीत कुमावत निवासीदौलतपुरा, उगमा कुमावत निवासी अलोला केशव मौके पर ही पड़े हैं।तीसरा घायल छोटू कुमावत को भीलवाड़ा रेफर किया गया प्रदर्शनकारीजाम लगाकर मृतकों को के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग पर अडे रहे शाम 4 बजे बाद समझाइस से मामला शांत हुआ और जाम खुला


