Homeभीलवाड़ाभाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे दाखिल

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे दाखिल

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे दाखिल

मुख्यमंत्री आजाद चौक में करेंगे विशाल आमसभा को संबोधित, कई वरिष्ठ नेता आएंगे

लोकसभा प्रभारी व ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भीलवाड़ा 2 अप्रैल । स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय आजाद चौक में प्रातः 9.30 बजे आयोजित विशाल आमसभा को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम, विशाल आमसभा एवं लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, विधायक गोपाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा, उदयलाल भडाणा, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, लोकसभा संयोजक शक्ति सिंह कालियास, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा प्रभारी नागर ने 4 अप्रैल की विशाल नामांकन सभा को आठों विधानसभा क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के साथ ऐतिहासिक सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है अतः सभी पदाधिकारियो को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। इस हेतु उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश भी प्रदान किए।

जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस अवसर पर 4 अप्रैल की नामांकन सभा, 5 अप्रैल को बूथ लेवल पर टिफिन बैठक व 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES