छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/राजकीय प्राथमिक विद्यालय निपानिया झाला में मंगलवार को ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा दी।
ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि हर व्यक्ति के मन मे सेवा का भाव होना चाहिये इसके लिए हमे अपने आपको तैयार करना होगा साथ ही उन्होंने स्वच्छता में जोर देते हुए अपने घर आंगन ,आसपास की जगह को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया।
ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने अपने सम्बोधन में सेवा, समय का महत्व समझाते हुए नैतिक शिक्षा पर बल दिया उन्होंने कहा हमारा अंतरमन साफ व मजबूत होगा तभी हमारे मन मे सेवा करने के भाव पैदा होंगे उन्होंने कहा आपको कहि भी सेवा कार्य करने का मौका मिले सेवा कार्य मे जुट जावे साथ ही उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान देते हुए सभी को सुबह जल्दी अमृत वेला में उठने अपना लक्ष्य निर्धारित करने अपनी जीवन चर्चा शुरू करने की प्रेरणा दी।