भीलवाड़ा । भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी बुधवार सुबह भीलवाड़ा पहुंचे इस दरमियान जयपुर से भीलवाड़ा आते वक्त कार्यकर्ताओ ने जगह जगह स्वागत किया । वही भीलवाड़ा पंहुचने पर नामांकन दाखिल करने से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने बधाई देकर जोरदार स्वागत किया और शुभकानाए दी उसके बाद जोशी ने नामांकन दाखिल किया । इस दौरान उनके साथ पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट, पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी और सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे । वही मीडिया से बातचीत के दौरान राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जोशी ने कहा कि मंदिर बनाने से देश की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है। मंदिर निर्माण अच्छी बात है, लेकिन देश में बेरोजगारी और महंगाई को दूर करने का काम करना चाहिए। धर्म और आस्था व्यक्तिगत निष्ठा का सवाल होता है।