सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां बंडा पट्टी में बंदरों ने 4 वर्षीय बालिका पर हमला बोल दिया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बालिका को बंदरों से छुड़ाया। बंदरों के हमले से बालिका घायल हो गई।
सूरौठ कस्बे की वंडा पट्टी निवासी शानू खान ने बताया कि उसकी 4 वर्षीय पुत्री आसिया खान घर के पास खेल रही थी इसी दौरान बंदरों ने बालिका पर हमला बोल दिया। बालिका के चीखने की आवाज सुनने पर काफी लोग हाथों में लाठियां लेकर वहां पहुंचे तथा बालिका को बंदरों से छुड़ाया। बंदरों के हमले से बालिका के सिर में चोट आई है। घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कस्बे में बंदर अब हिंसक हो गए हैं। बंदर पिछले एक माह में कई लोगों को घायल कर चुके हैं। इस संबंध में कस्बे के लोगों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि सूरौठ में बंदरों को पकड़ने वाली टीम भेज कर लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए।