पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आपसी विवाद के चलते बुधवार रात को दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया,दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू,सरिए और डंडों से हमला कर दिया,घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।हमले और चाकूबाजी की सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना क्रम की जानकारी ली । भीमगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेजाजी चोक में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया, दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर चाकू ,सरिए और डंडों से हमला कर दिया । एक पक्ष से अशरफ पिता रहीम बक्श,शबनम पत्नी अशरफ,और अनवर हुसैन पिता अब्दुल हकीम घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से अमजद अली पिता मेहमूद अली निहालगर और आसिफ अली पिता मकबूल अली निहालगर घायल हो गए । सभी घायलों में से अशरफ और शबनम और दूसरे पक्ष से आसिफ चाकू लगने से घायल हो गए,और अनवर को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई ।