भीलवाड़ा :- पर्यावरण जागरूकता के तहत भीलवाड़ा साईकल क्लब, अपना संस्थान, एवं अन्य सामाजिक संस्थानों के सहयोग से सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से बालिकाओं की साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर गौरव गर्ग पॉल्यूशन कंट्रोल ऑफीसर विनय कट्टा डॉ संगीता काबरा एवं प्रधानाचार्य आशा लड्ढा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। रैली प्रभारी सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा साईकल क्लब के अरुण संतोष मुछाल, अपना संस्थान के विनोद कोठारी तथा शारीरिक शिक्षक राज बहादुर भंसाली के नेतृत्व में साइकिलों पर पर्यावरण संरक्षण व साइकिल के महत्व के नारे लिखिए तख्क्तियां लगाकर जोरदार नारे लगाते हुए शास्त्री नगर चौराहा ,बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आयकर विभाग, सब्जी मंडी ,ब्राह्मणी स्वीट, सोलंकी टॉकीज, बड़ला चौराहा होते हुए चित्रकूट धाम पहुंची जहां सभी ने जलपान के साथ सत्संग का लाभ लिया। रैली में साइकिल क्लब के सुरेश बम्ब, राजकुमार अजमेरा, मुकेश कुमावत, सुभाष हुमड़, सत्यनारायण राठी, जितेंद्र चौधरी, लीलाराम आडवाणी, मुकेश सामरिया, सुरेश बांगड़ साथ चले, विद्यालय से कमला रावत, सीमा चतुर्वेदी ,संजीव जोशी, दलपत सिंह जैन, अरुण झंवर ,सरोज पारीक का विशेष सहयोग रहा।