डीआरएम ने कोटा-छबड़ा-मांडलगढ़ खण्ड के स्टेशनों के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
प.म.रेल,कोटा 04 अप्रैल,2024
कोटा। स्मार्ट हलचल/मंडल के 17 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिसकी कुल लागत 356.85 करोड़ है। पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का नियमित निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी द्वारा किया जा रहा है। जिससे कार्य गुणवत्तायुक्त तीव्र गति से पूर्ण किया जा सके। इसी क्रम में दिनांक 04 अप्रैल को डीआरएम ने कोटा-छबड़ा गुगोर-मांडलगढ़ खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में डीआरएम ने मुख्य रूप से उक्त खण्ड पर संरक्षा पहलुओ एवं स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्य का गहन अवलोकन किया। डीआरएम के साथ निरीक्षण में संबंधित विभाग के शाखा अधिकारी तथा पर्यवेक्षक मौजूद रहे। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों, ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई एवं समपार फाटको का अवलोकन किया। डीआरआर ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस खण्ड के बारां, छबड़ा गुगोर, बून्दी, एवं माडलगढ़ स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुर्नविकास कार्यों में तीव्रता एवं गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बारां स्टेशन का 23.04 करोड़, छबड़ा गुगोर का 21.18 करोड़, बून्दी स्टेशन का 7.82 करोड़ तथा मांडलगढ़ स्टेशन का 4.48 करोड़ की लागत कार्य किया जा रहा है। है। जिसमे स्टेशन परिसर के सौन्दर्यीकरण, प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य, यात्री प्रतीक्षालय की उन्नति एवं शौचालयों का सुधार का कार्य शामिल है।
इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री संजय यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (टीआरडी) श्री एम.एस.मीना एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।