Homeराजस्थानअलवरभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई , कार व घर से 1.85लाख जब्त,...

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई , कार व घर से 1.85लाख जब्त, चिकित्साधिकारी गिरफ्तार,Anti Corruption Bureau action

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई

कार व घर से 1.85लाख जब्त, चिकित्साधिकारी गिरफ्तार
संजय बागड़ी (खैरथल)
स्मार्ट हलचल/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ततारपुर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ.चमन प्रकाश की कार व अलवर स्थित उनके घर से 1.85 लाख रुपए की नकदी जब्त कर गिरफ्तार किया हे। ब्यूरो को सूचना मिली थी कि एक मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चिकित्सा अधिकारी ने यह रिश्वत ली थी। ब्यूरो की टीम चिकित्सा अधिकारी से पूछताछ कर रही है।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी को अलवर द्वितीय इकाई को एक वीडियो भी मिला है जिसमें आरोपी चिकित्सा अधिकारी एवं उसके साथ खड़ा हुआ एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी एक व्यक्ति से रिश्वत की राशि ले रहा है। सूचना के अनुसार ततारपुर थाने में दर्ज प्रकरण में मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की एवज में आरोपी डॉ.चमन प्रकाश की ओर से रिश्वत ली गई राशि को वो कार द्वारा ततारपुर से अलवर ले जा रहा था।
इस सूचना पर एसीबी डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अलवर द्वितीय इकाई के डीएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आकस्मिक चैकिंग व ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सा अधिकारी को 85 हजार रुपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। गोपनीयता सूचना के अनुसार आरोपी चिकित्सा अधिकारी ने एक दिन पहले भी उसी व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि ली थी जिसको ब्यूरो की टीम ने घर की तलाशी के दौरान बरामद कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES