!! कैथून में राम बारात जुलुस में मारपीट व डीजे व बैंड में तोड-फोड कर साम्प्रदायी सौहार्द बिगाडने के मामले में कैथून पुलिस की कार्यवाही, घटना में शामिल 15 अपराधियों को किया गिरफ्तार !!
स्मार्ट हलचल/कैथून थाना पुलिस द्वारा 29 मार्च को रामबारात जुलूस में मारपीट व डीजे व बेंड में तोड़ फोड़ कर सम्प्रदायी सौहार्द बिगड़ने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही कर घटना में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया कि कैथून कस्बे में दिनांक 29. 03.2024 को विभिषण मेला समिति द्वारा निकाली जा रही राम बारात के जुलुस में शामिल लोगो के साथ मारपीट व डीजे व बैंड में तोड-फोड कर साम्प्रदायी सौहार्द बिगाडने के मामले में थाना कैथून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटना में वांछित 15 अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रवीन्द्र सिंह के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत कोटा ग्रामीण बेनी प्रसाद के निर्देशन में कार्यवाहक थानाधिकारी थाना कैथून पुरूपोषतम मेहता उ०नि० के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम द्वारा मुखबीर तन्त्र व तकनीकी सहायता द्वारा अपराधियों को चिन्हित कर नामजद किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना नामजद किये गये अपराधियों में से 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा राम बारात के जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट व डीजे व बेंड में तोड़ फोड़ करने के आरोप में 15 अपराधी शाहरूख हुसैन 2. तारीफ हुसैन 3. अब्दुल सलाम ,सोयब हुसैन पुत्र साबिर हुसैन,. मुजपफर अली पुत्र लियाकत अली
. शाकीर हुसैन पुत्र उमरदराज, सददाम हुसैन पुत्र युसुफ अली,आरिफ हुसैन पुत्र युसुफ अली, नन्नूहुसैन पुत्र कल्लून शाह
इमरान पुत्र नन्ना हुसैन, तोहीद हुसैन पुत्र अब्दुल कय्यूम, नोशाद अली पुत्र उमरदराज, मोईन पुत्र गुड्डु , नोशाद अली पुत्र जमालुद्वीन एवं आशिक पुत्र शमशाद निवासी कोट मोहल्ला कैथून को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में कैथून थाना कार्यवाही अधिकारी पुरूषोतम मेहता , सुर सिंह उ०नि०, योगेश कुमार हैड कानि, सोनू कास्टेबल,प्रेमचन्द कानि० भूपेन्द्र नागर कानि,मो० शरीफ कानि, कमलेश कानि०, राजाराम कानि० शामिल रहे।।