Homeभीलवाड़ाभाविप नेताजी सुभाष शाखा के निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स का समापन, 122...

भाविप नेताजी सुभाष शाखा के निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स का समापन, 122 प्रतिभागी हुए लाभान्वित,Free Beauty Parlor Course

Free Beauty Parlor Course

रिद्धिमा पार्लर की मानसी द्वारा साड़ी ड्रेपिंग व हेयर स्टाइल, ब्यूटी टिप्स सिखाए गए, साधारण सभा की बैठक भी हुई आयोजित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा महिला जागरूकता प्रकल्प के अंतर्गत सात दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स का समापन साधारण सभा की बैठक के साथ हुआ। सात दिवसीय आयोजन के दौरान रिद्धिमा पार्लर की मानसी द्वारा विभिन्न तरह की हेयर स्टाइल, साड़ी रैपिंग, फेस मेकअप, फेशियल करना सिखाया। जिसमें 122 महिलाएं और युवतियां लाभान्वित हुई। समापन पर मानसी को उनकी निःशुल्क सेवाओं के लिए परिषद परिवार की ओर से दुपट्टा ओढाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। महिला प्रमुख मधु लढ़ा ने बताया कि समापन समारोह में शाखा अध्यक्ष अमित काबरा, सचिव पंकज लोहिया, महिला जागरूकता प्रभारी सुनीता नराणीवाल, करुणा लोहिया, गुणमाला अग्रवाल, शारदा चेचाणी इंदु चेचानी, रश्मि कालानी, सुनीता रावत, अमृता उपाध्याय, सीमा बिरला, शीला विजयवर्गीय, चंद्र प्रकाश कालिया, राजेश चेचानी, रामेश्वर सोमानी, सुरेश रावत, सत्यनारायण उपाध्याय, दिनेश कुमार विजयवर्गीय उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES