भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस और कास्या चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और 116 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही तस्करी में काम में ली जा रही कार को जप्त किया । थाना प्रभारी गणेशराम ने बताया की पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन और ए एस पी विमल सिंह और वृताधिकारी मांडलगढ़ बाबूलाल के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर शिंकजा कसा जा रहा है । जिसके तहत कास्या चौकी के पुलिस उप निरीक्षक नरेश कुमार और टीम द्वारा घाटा सिंगोली रोड पर नाकाबंदी कर तलाशी चल रही थी । इसी दौरान एक टाटा जेस्ट कार को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक रोकने के बजाय भागने लगा टीम ने पीछा किया और राणा जी का गुड्डा जंगल के पास कच्चे रास्ते पर कार सवार को पकड़ लिया । टीम ने कार की तलाशी ली और चालक से पूछताछ की कार के अंदर 6 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा चूरा भरा था जिसे पुलिस ने जब्त किया और कार को भी भी कब्जे में लेकर आरोपी दीपक कुमार माली निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी काली माता मंदिर के पास वार्ड नंबर 6 झालावड़ हाल रागबाड़ी कोटा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया जब्त माल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 17 लाख रु है ।