पोटलां । कस्बे में सोमवार को नव संवत्सर की पुर्व संध्या पर ग्रामीणों द्वारा गायत्री माता मंदिर के सामने नवनिर्मित यज्ञ शाला में अग्नि प्रवेश कराने के निमित्त 151 कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली गई | गायत्री परिवार मंदिर ट्रस्ट व्यवस्थापक भगवती लाल भाटिया ने बताया कि नव संवत्सर चैत्र नवरात्रि के प्रथम नवरात्र को कुंवारी कन्याओं द्वारा यज्ञ शाला में अग्नि प्रवेश कराने के बाद 5 कुंडीय यज्ञ होगा | उसके पश्चात पुरे नवरात्र में हर दिन यज्ञ शाला पर गायत्री परिवार व ग्रामीणों सहित आस पास के गांवों के लोग शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां देंगे | गायत्री शक्तिपीठ महिला प्रमुख सीता देवी पारिक ने जानकारी देकर बताया कि इस यज्ञ शाला में प्रतिदिन यज्ञ होता रहेगा यज्ञ के अंदर प्रतिदिन जो भी भाई अपना जन्मदिन संस्कार या वैवाहिक वर्षगांठ संस्कार मनाने की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है साथ ही परिवारों में होने वाले सोलह संस्कार को वैदिक रीति से निशुल्क संपन्न कराने की व्यवस्था भी गायत्री शक्तिपीठ द्वारा की जाएगी शोभायात्रा के दौरान नारायणलाल शर्मा मेहंदी, कालूराम शर्मा सातलियास, घनश्याम सेन माझावास, दोऊ भाई पेंटर राजसमंद, भवानी शंकर पांडेरी, शंकरलाल लक्षकार सहित आस पास के गांवों के लोग व्यवस्था में उपस्थित रहे ।