नगर फोर्ट में सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों ने लिया सड़के व नालियों का जायजा।Public Department in Nagar Fort
स्मार्ट हलचल/महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल के निर्देश पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील क्षेत्र में बनी सड़के व कस्बा में बने सीसी रोड व नालियों का मुवायना कर जनता की परेशानियां सुनीं। अधिकारियों व ठेकेदार को शीघ्र ही आवश्यक स्थानों पर नालियां बनाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि नगरफोर्ट में आयोजित भारत संकल्प यात्रा कैंप में जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल से कस्बे वासियों ने आबादी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सीसी रोड के दोनों ओर साइड व नालियां नहीं बनायें जाने के कारण कस्बे की नालियां से आने वाला पानी अवरुद्ध होकर कस्बे के मुख्य रास्तों पर जमा होकर घरों व दुकानों में चला जाता है। जिससे आवागमन बाधित होने वहां रह रहे परिवार जनों व दुकानदारों का जनजीवन प्रभावित होने की शिकायत की थी।
जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने समस्या को गंभीरता से समझते हुए सार्वजनिक निर्माणी विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह को मौका देखकर आवश्यक स्थानों पर शेष रही नालियों को शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए । जिसकी पालना में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह अपने विभाग के अधीनस्थ अधिकारी अधिशासी अभियंता खंड उनियारा भगवान सिंह मीणा, सहायक अभियंता खंड उनियारा अनिल वर्मा तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि को साथ लेकर जिला प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल सहित नगरफोर्ट कस्बे में सीसी रोड के दोनों और बनी नालियों का मुवायना किया। जहां पर नालियां बनना आवश्यक है, वह स्थान मुख्य बस स्टैंड, हरिजन बस्ती, बैरवा मोहल्ला वार्ड नंबर 10, 11, सहकारी समिति एरिया, हाई सेकेंडरी चौराया, पुराने हॉस्पिटल के पास, पंचकुइयां चौराहा तथा धाबाई मैरिज गार्डन के पास अधूरी रह रही नालियों तथा नई नालियों बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर चिन्हित स्थान पर शीघ्र ही नालियां बनाने के ठेकेदार को निर्देश दिए। साथ ही पानी की निकासी के लिए रोड के बीच में जो पाइप रखे गए हैं। वहां पर बड़े पाइप लगाने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारी अधिशासी अभियंता भगवान सिंह मीणा व सहायक अभियंता अनिल वर्मा को निर्देश दिए की शेष रह रही नालियों का कार्य अति शीघ्र पूरा करवाएं, जहां रोड के मध्य में होकर पानी की निकासी के लिए छोटे पाइप लगाए गए हैं। वहां पर बड़े पाइप लगवाने
और जहां पर नालियां तकनीकी आधार पर सही नहीं बनाई गई है। उन्हें तोड़कर सही नालियां बनवाई जाकर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील सोहेल, हनुमान साहू, छीतर सेन, राजू लाल मेंबर, देवकरण धाबाई, मोहन मास्टर, अमीन कुरैशी, चेतन हरिजन, सुरेश हरिजन, मुकेश सैनी, धना माली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इनका कहना है
👉🏼नगरफोर्ट में विभाग द्वारा सीसी रोड के दोनों और 1800 मीटर नाली बनाई जानी है, अभी 1244 मीटर नाली ही बनाई गई है, शेष 556 मीटर नाली के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं तथा जिन स्थानों पर नालिया तकनीकी आधार पर नहीं बनाई गई है। उन्हें तुड़वाकर उनके स्थान पर सही नालियां बनवाने व रोड के मध्य पानी की निकासी के जहां पर छोटे पाइप लगाए गए हैं वहां पर बड़े पाइप के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए । अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य पूरा करवा कर मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
आरके सिंह,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माणी विभाग टोंक।
जिला प्रमुख महोदया चाहती है कि नगरफोर्ट-आदर्श ग्राम पंचायत बने। नरेश बंसल जिला प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व जिला परिषद सदस्य।
ठेकेदार द्वारा सीसी रोड की दोनों और 2 वर्षों से नालियां नहीं बनाई जा रही है, जिससे कस्बे वासियों को भारी कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
सुनील सोहेल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत नगर फोर्ट