हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर प्रभात फैरी का आयोजन धूमधाम से किया
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे बुधवार सुबह प्रभात फैरी का आयोजन करके हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाया। सुबह विभिन्न हिन्दू संगठनों के तत्वावधान मे कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रभात फैरी निकाली गई। इस दौरान प्रभात फैरी का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इस दौरान अशोक शर्मा, हेमप्रकाश तिवारी, बजरंग नागर, राकेश रेगर, प्रमोद पंचौली, गजानंद पारेता, ललित बैरागी, रूप्पल विजयवर्गीय, नरेन्द्र खंडेलवाल, महेन्द्र पारेता, अनुभव गर्ग, अनुप खंडेलवाल, कमल नागर, प्रमोद जैन, पुरीलाल सोनी, प्रदीप चक्रधारी , हेमराज सोनी , नरेन्द्र तिवारी , रामेश्वर कुलवाल, प्रहलाद मुद्गल, हरीश जैन , हरकचंद सोनी , रामस्वरूप नागर तथा महेन्द्र नागर समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।