मेघवाल समाज द्वारा आयोजित बाबा रामदेव महाराज की तिथि बंधन पूर्णाहुति संपन्न
तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया रहे मुख्य आतिथ्य
बूंदी। स्मार्ट हलचल/तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गामछ में बुधवार को मेघवाल समाज द्वारा आयोजित बाबा रामदेव महाराज की तिथि बंधन पूर्णाहुती तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रधान रायपुरिया ने यहां समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए आयोजकों को साधुवाद दिया। वहीं प्रधान रायपुरिया ने यहां मौजूद मेघवाल समाज बंधुओ से आगामी लोकसभा चुनाव में देश के सुनहरे भविष्य तथा क्षेत्र की उन्नति के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। प्रधान रायपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करनी है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला को भारी मतों से विजयी बनाना है। इससे पूर्व गामछ पहुंचे प्रधान रायपुरिया का मेघवाल समाज बंधुओ ने माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान गामछ सरपंच नरेंद्र गुर्जर, अरनेठा सरपंच बजरंग लाल मेघवाल, मोहन मेघवंशी तालेड़ा, सतीश मेघवाल केपाटन, हजारीलाल मेघवाल सुवासा, मुकेश मेघवाल केपाटन, जितेंद्र मेघवाल केपाटन, प्रकाश मेघवाल तीतरवासा तथा कार्यक्रम से जुड़े रामलाल मंडित्या, पन्नालाल गाडोलिया, महावीर कलेसरिया, बंशीलाल कलेसरिया, रामदेव करवाडिया, गोपाल लाल कलेसरिया, रामपाल कलेसरिया, केसरा चांदसीणा, गंगाधर कलेसरिया, भेरूलाल कलेसरिया, गोवर्धन मंडित्या, हरजीलाल गाडोलिया, मोहनलाल कलेसरिया, रामस्वरूप कलेसरिया, छोटू लाल कलेसरिया, हेमराज मंडित्या, चतराजी गाडोलिया, पन्नालाल मंडित्या, लटूर लाल कलेसरिया, बद्री लाल कलेसरिया, पुखराज कलेसरिया, राम कल्याण कलेसरिया, धनराज गाडोलिया, राजेश गाडोलिया, अजय कलेसरिया आदि मौजूद रहे।