सम्मान समारोह
स्मार्ट हलचल/समाजसेवा में अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब *द्वारा झालावाड़ में पिछले *30 वर्ष से समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रोटरी क्लब झालावाड़ द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों में सहयोग करने वाले भामाशाओ का सम्मान समारोह व पिछले 30 वर्षों से अपने कोशल से क्लब की गतिविधियों को संचालित करने में सफल रहे क्लब अध्यक्षों का सम्मान समारोह निजी होटल में संपन्न किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रांतपाल डॉ निर्मल जी कुंनावत उदयपुर मुख्य अतिथि के रूप में शोभायमान रहे। सर्व प्रथम डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल श्रीमान निर्मल जी कुंनावत साहब का पूर्ण रूप से संघटित रोटरी परिवार की तरफ़ से हार्दिक स्वागत, व अभिनंदन सहायक प्रांतपाल संजय अग्रवाल व् अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया। सहायक प्रांतपाल संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण में रोटरी क्लब द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों का ब्योरा प्रांतपाल महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों में रोटरी क्लब द्वारा 189 निशुल्क शिविर के माध्यम से झालावाड़ ही नहीं झालरापाटन, असनावर, बकानी, खानपुर, देवरीघटा, सुनेल , दुर्गपुरा आदि ग्रामीण इलाको की आम जनता को लाभान्वित करने का प्रयास किया है।प्रांतपाल महोदय द्वारा रोटरी क्लब ब्रजनगर द्वारा गोद लिये गये विद्यालय में बच्चो के बैठने हेतु फ़र्नीचर को स्कूल के बच्चो को समर्पित किया।रोटरी क्लब द्वारा लगाये गये निशुल्क शिविरों में मुख्यतः मोतियाबिंद के ऑपरेशन ( सदगुरु सेवा संस्थान),रक्तदान ( रेड क्रॉस सोसाइटी) ,हड्डी रोग ( शेल्बी हॉस्पिटल), कैंसर ( संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल, IVF ( मोहक इंदौर),सांस(अरविन्दो इंदौर),नाक, कान, गला ENT( सुधा कोटा), दिल( वेदांता इंदौर), विकलांग शिविर( महावीर जयपुर) आदि अनेक शहरों से अनुभवी डॉक्टर व प्रतिष्ठित हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क शिविर लगवाये गये। अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों की सामाजिक कार्यों में सादर उपस्तिथि, सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग, सामाजिक कार्यों में रुचि से ही रोटरी क्लब झालावाड़ सामाजिक सेवा में अग्रणी बना हुआ है।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ब्रजनगर प्रारंभ से ही सुरक्षित हाथो में रहा है यही कारण है कि रोटरी क्लब द्वारा जितने भी सामाजिक सेवा कार्य हुये है उसका कारण एक अच्छा टीम वर्क,पूर्व नियोजित योजना, सभी गणमान्य सदस्यों की सपरिवार उपस्तिथि व प्रबंधन टीम के अनुभवी नेतृत्व ने रोटरी क्लब बृजनगर को सामाजिक सेवा में अग्र पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है और हमे ये कहने में गर्व महसूस हो रहा है की हम एसी ही आदर्श संस्था रोटरी क्लब के सदस्य हैं जिसका हर सदस्य गरिमामयी है। सचिव सौरभ पाटनी ने क्लब का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही मंच पर विराजे अतिथिगणों का,रोटरी परिवार के सदस्यगणो का,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से पधारे पदाधिकारी गणों का व पत्रकार बंधुओ व मित्रों का स्वागत कर कहा कि आपने इस छोटे से आयोजन में पधार कर जो उपकार किया है उसके लिये रोटरी क्लब आपके प्रति पुनीत एव विनयभाव से आभार प्रकट करता है। पूर्व अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा की हम प्रांतपाल महोदय को क्लब के सभी सदस्यों की तरफ़ से विश्वास दिलाते है की रोटरी परिवार सामाजिक सेवा में अपना श्रेष्ठतम , सर्वोत्तम और महानतम सदा ही समाज को देते रहने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा बशर्ते आपका सहयोग, प्यार व आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा। प्रांत पाल महोदय द्वारा रोटरी क्लब का स्थाई परियोजना रोटरी मुक्ति धाम में अपना आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रमुख भामाशाओ जिसमे श्री के सी अग्रवाल, श्री लक्ष्मी चन्द जैन, श्री शैलेंद्र यादव, श्री दिलीप मित्तल व श्रीमती प्रिया भाटिया का माला, उपर्णा, शाल व स्मृति चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया गया। मुक्तिधाम पर गो कास्ट से अंतिम क्रिया करवाने पर प्रांतपाल द्वारा रोटरी क्लब की मुक्त कंठ से सराहना करी।
श्रीमति प्रिया भाटिया द्वारा मुक्ति धाम पर सहयोग हेतु दो गार्डन कुर्सी मंच से ही घोषणा की गई। प्रांतपाल महोदय ने रोटरी द्वारा संचालित मुक्ति धाम पर जन सहयोग से किये गये ज़रूरतपूर्ण कार्य के लिए व मुक्ति धाम को हरा- भरा करने के लिए झालावाड़ की जनता का, नगर परिषद का व मुक्ति धाम अध्यक्ष संजय अग्रवाल को साधुवाद दिया। निशुल्क शिविर में सहयोग करने के लिए राजपूत समाज अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह झाला, श्री शफ़ी भाई,अभिभाषक परिषद अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गुप्ता, दुर्गपुरा सरपंच, वकील श्री सुनील गुप्ता, राजकीय स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमति लीला जी व श्रीमति अनुराधा शर्मा, PWD अधिशासी अभियंता श्री हुकुम मीणा, का उपर्णा, माला व स्मृति चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में रोटरी क्लब द्वारा दो विकलांगों को दो ट्राई साइकल निशुल्क प्रदान की गई। प्रांतपाल महोदय व सहायक प्रांतपाल द्वारा पूर्व अध्यक्षों का जिनमे रो. धीरज सिंह झाला,रो. श्याम पाटीदार,रो.शशि कांत जैन,रो.संदीप गुप्ता,रो.संजय,रो. मोहन भंडारी, रो. पारस जैन,रो. गोविंद शेखावटिया,रो. अविनाश शुक्ला,रो. प्रदीप बंसल,रो.जितेंद्र गुप्ता,रो.महेश जैन,रो.पुखराज जैन,रो. भोपाल सिंह चौधरी, रो. कन्हैया शारदा, रो. अनिल अग्रवाल, रो. कोशल अग्रवाल, का उनके कार्यकाल में हुए सफल सामाजिक कार्यों को सराहा व उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की सामाजिक सेवा से प्रभावित होकर डॉ श्रीमती माधुरी मीणा, श्री मुकेश जैन( वकील), श्री योगेश कानावत्, श्री अभिमन्यु झाला( होटल मानसिंह),डॉ श्री अमन शर्मा ने सदस्यता ग्रहण की प्रांतपाल महोदय द्वारा सभी नये सदस्यों का रोटरी पिन लगाकर व रोटरी शपथ दिलाकर स्वागत किया गया। रोटरी क्लब की सहयोगी संस्था रोट्रेक्ट क्लब द्वारा व इनरव्हील क्लब सदस्यों द्वारा प्रांतपाल महोदय का स्वागत किया गया जिसमे रोट्रेक्ट अध्यक्ष यशराज जैन, युगल अग्रवाल,नमन जैन, राघव गुप्ता, वैभव मित्तल, अक्षय गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अक्षत बाफ़ना, सक्षम शर्मा,अर्पित मित्तल, रोहित मित्तल,स्पर्श मित्तल व इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती जया गुप्ता श्रीमती शकुंतला जैन रहे मंच का सफल संचालन श्रीमति ममता गुप्ता द्वारा किया गया रोटरी क्लब ब्रजनगर