Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, खेल मैदान की जमीन से हटाया...

अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, खेल मैदान की जमीन से हटाया अतिक्रमण,illegal encroachment playground

स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 11 जनवरी न्यूज।
राजस्व का एक अफसर तहसील का रियल सिंघम है जिसने
सुनेल क्षैत्र में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अतिक्रमियों को सजा सुनाकर कई बीघा जमीन मुक्त कराने को लेकर एवं तहसील को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए तहसीलदार ने अहम भूमिका निभाई. इनकी कार्यशैली को लेकर अतिक्रमियों एवं भूमाफियों में भय पैदा हो गया एंव आमजन में विश्वास पैदा हो गए. आमजन में इनकी छबि सिंघम की बन गई। हम बात कर रहे हैं सुनेल तहसीलदार राहुल कुमार की जो सुनेल तहसील में पोस्टिंग हुए महज करीब 4 माह ही हुए है इसी कड़ी में गुरुवार को भी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चछलाव के चछलाई में सुनेल तहसीलदार राहुल कुमार ने विद्यालय खेल मैदान ग्राउण्ड पर कई सालों से हो रहे अवैध अतिक्रमण को कार्रवाई करते हुए हटाया गया। क्षेत्र के चछलाई गांव में खेल मैदान की जमीन पर कई सालों से लोगों के द्वारा तार बाउंड्री अवैध अतिक्रमण किया हुआ था वही गांव में खेल मैदान नहीं होने की वजह से लोगों को खेल मैदान की कमी महसूस हो रही थी जिसके लिए कई बार ग्रामीणों ने खेल मैदान के लिए मांग की थी जिसको लेकर गुरुवार को सुनेल तहसीलदार राहुल कुमार, कानूनगो नवल किशोर एवं पटवारी की टीम चछलाई गांव में पहुंची है जंहा पर खेल मैदान की जमीन के अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा हटवाया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास ,सरपंच प्रतिनिधि कमलेश, पटवारी देवी लाल ,महेंद्र मीणा, पवन कुमार ,अमित ,प्रवीण, शोभाराम मेघवाल एम विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES