जहाजपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती धूमधाम से मनाई, फल वितरित किए
– दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड कस्बे में माली समाज के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में महान दर्शन समाज सुधारक एवं विचार समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फूले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रचलित किया गया। इस दौरान समाज के शिक्षक बनवारी लाल माली ने महात्मा ज्योतिबा फूल के जीवन के बारे में बताया कि किस प्रकार सभी धर्म एवं समाज के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया और समाज के अध्यक्ष राजकुमार माली ने महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को जीवन में ग्रहण करने और उनके आदर्शों पर जीवन में आगे बढ़ते रहने के बारे में बताया। और इसी प्रकार रोहित माली, परमेश्वर माली, लक्ष्मी नारायण माली, सत्यनारायण माली, ने भी महात्मा ज्योतिबा फूल के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। और समाज के लोगों ने सभी प्रकार के नशे से नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया और समाज के बच्चों को शिक्षा देना और उन्हें आगे बढ़ते रहने और महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्श पर अपने जीवन को आगे बढ़ाते रहना चाहिए।
इस अवसर पर जहाजपुर हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए गए। और महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर समस्त माली समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
इस दौरान माली समाज के बाबू माली, रतन माली, प्रेमराज, ओम प्रकाश, प्रधान माली, जमनालाल, धर्मराज, जमनालाल, मूलचंद माली, मोहन, महेंद्र माली, रोशन गोस्वामी, देशबंधु, राहुल पंडित, दिनेश गुर्जर, घनश्याम, अजय, सीताराम, दामोदर, व कमल सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।


