Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा होकर सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

कोटा होकर सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

कोटा होकर सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

पप.म.रेल,कोटा 11 अप्रैल,2024

कोटा।(स्मार्ट हलचल)रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 07123/07124 सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन को 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके। इस स्पेशल गाड़ी में 01 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 01 पेट्रीकार, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 24 डिब्बे होगे।
गाड़ी संख्या 07123 सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को 02 ट्रिप सिकन्दराबाद से मंगलवार को रात 23.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को कोटा सुबह 04.55 बजे आगमन कर शाम 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07124 उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल 20 एवं 27 अप्रैल को 02 ट्रिप उदयपुर सिटी से शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 03.50 बजे आगमन कर रविवार को सुबह 09.45 बजे सिकन्दराबाद पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी के मध्य बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES