अनोखी पहल
मेघवाल समाज की महिलाओं ने उठाया कुरीतियां रोकने का बीड़ा,
शोकाकुल परिवार से नहीं लेंगी किसी भी प्रकार की भेंट,
मृत्यु भोज पर भी लगाएंगी लगाम।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
नागौर जिले के मेड़ता सिटी तहसील के हरसोलाव में मेघवाल समाज की महिलाओं ने समाज में फैली कुरीतियां बंद करने का बीड़ा उठाया है। मेघवाल समाज की महिलाओं ने बताया कि समाज में हो रही फिजूल खर्चियों तथा मृत्यु भोज को रोकने के लिए गांव की महिलाओं ने एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में मृत्यु भोज रोकने, शोकाकुल कुल परिवार द्वारा दी जाने वाली भेंट नहीं लेने तथा शोकाकुल परिवार पर फिजूल खर्ची का दबाव नहीं बनाने का निर्णय लिया है। गांव की महिलाओं द्वारा उठाए गए इस निर्णय की हर कोई सराहना कर रहा है। गांव की महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव में अगर किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो उनके घर बैठने वाली जाने वाली महिलाओं को शोकाकुल परिवार द्वारा कुछ वस्त्र दिए जाते हैं वह वस्त्र भी अब हम महिलाएं नहीं लेंगी और नहीं शोकाकुल परिवार के घर पर किसी तरह का भोजन करेंगे। महिलाओं ने यह भी बताया कि अशोक कुल परिवार द्वारा समाज के प्रत्येक घर में बांटे जाने वाले भोजन पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। गांव में महिलाओं द्वारा शुरू की गई इस अनुठी पहल पर शिक्षित युवा भी साथ देने लगे हैं। साथ ही साथ बड़े बुजुर्ग भी महिलाओं के इस प्रकार के कार्य से खुश नजर आ रहे हैं। महिलाओं द्वारा शुरू की गई इस पहल की पूरे गांव में सराहना हो रही है।