शाम के समय पैदल भ्रमण पर निकले युवक को पीछे से वाहन ने मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट लगने से आईसीयू में भर्ती
बिजोलिया स्मार्ट हलचल- बिजौलियां थाना क्षेत्र के सलावटीया गांव में रात्रि के समय खाना खाकर पैदल घूम रहे युवक को पीछे की ओर से तेज गति से आई सफेद कलर की अल्टो कार ने टक्कर मार दी। घायल युवक को परिजनों ने देर रात चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से कोटा रैफर किया गया। युवक के परिजन रघुवीर यादव ने बताया कि यादव कॉलोनी के निवासी राहुल यादव उम्र 26 पुत्र दिलीप यादव गुरुवार रात्रि करीब 9:00 बजे खाना खाकर सड़क मार्ग की ओर भ्रमण करने के उद्देश्य से निकाला था। करीब 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल के नजदीक पीछे से आ रही सफेद कलर की आल्टो कार ने युवक राहुल यादव को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर युवक बेहोश पड़ा हुआ था। परिजन युवक को सलावटीया स्थित चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से कोटा के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। वही टक्कर के बाद कार चालक तेजी से तिलस्वां की तरफ़ भाग गया। टक्कर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने देर रात थाना पुलिस में सीसीटीवी फुटेज देकर कार चालक के खिलाफ कारवाई की मांग की। वही एएसआई राजेश मीणा के अनुसार कुछ परिजन गुरुवार रात्रि रिपोर्ट देने आए थे। विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं होने पर फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है कोटा से परिजनों के आने के बाद ही जानकारी प्राप्त हो पाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।