Main Nagaur Road of Merta Road
स्थानीय निवासियों ने सड़क के दूसरी ओर पाइपलाइन डलवाने की भी की मांग,
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड के मुख्य नागौर सड़क मार्ग के नागरिकों ने सड़क के दोनों और पेयजल की लाइन डालने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की मुख्य पाइपलाइन नागौर सड़क मार्ग पर एक साइड पर ही स्थित है जिससे दूसरे साइड वाले रहवासियों को पानी का कनेक्शन लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नागौर मुख्य सड़क मार्ग पर स्टेट हाईवे का निर्माण हो चुका है तथा इस सड़क मार्ग पर सड़क के एक छोर पर पाइपलाइन है जिसके कारण दूसरे छोर वालों को पानी का कनेक्शन लेने के लिए सड़क खोदनी पड़ती है। वहीं दूसरी और पीडब्ल्यूडी विभाग हाल ही में बनी सड़क को नहीं खोदने देता है, कारण जिसके कारण सड़क के दूसरी छोर पर रहने वाले लोगों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने इसकी मांग सरपंच से लेकर जिला कलेक्टर तक से की है लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि जब जेजेएम लाइन डाली जाएगी तब परेशानी नहीं होगी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार हमारे कनेक्शन के पाइप लीक होने पर भी
हम हमारी लाइनों को दुरुस्त नहीं करवा सकते हैं। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जहां रसूखदार लोग रहते हैं उन गलियों में पाइप लाइन डाली गई है तो फिर मुख्य सड़क मार्ग पर दूसरे छोर पर लाइन क्यों नहीं डाल सकती।उन्होंने मीडिया के सामने गहरा रोष व्यक्त करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।