Homeभरतपुरबीएलओ ने किया मतदाता सूचना पर्ची व मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण

बीएलओ ने किया मतदाता सूचना पर्ची व मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण

बीएलओ ने किया मतदाता सूचना पर्ची व मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण।

मेड़ता रोड
एजाज अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचना पर्ची व मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपखण्ड अधिकारी मेडता के निर्देशानुसार अनुसार मेड़ता नगरपालिका ‌क्षैत्र सभी बीएलओ द्वारा घर घर जाकर वितरण शुरू किया गया।
मेड़ता सिटी के भाग संख्या 124 के बीएलओ नियाज़ मोहम्मद खान ने बताया कि राजसमन्द जिले के मेड़ता विधानसभा में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें सभी मतदाता इस मतदान पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 12 दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड,पैन कार्ड,यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यूडीआईडी), सर्विस आईडी कार्ड,बैंक/पोस्ट आफिस की डायरी, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, में से कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज अपने साथ ले जाकर मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मत का उपयोग करें।
मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एप सी, विजिल,केवाय सी,वोटर हेल्प लाइन,सक्शम के माध्यम से अपने मतदान केंद्र व मतदाता क्रमांक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भाग संख्या 124 अनुभाग 1/2/3 के मतदाता शेर खान, इन्सान कपुर, जाकिर हुसैन अंसारी, आबिद कपूर इमरान सोहर वर्दी, रमज़ान पठान, शाकिर कुरैशी, नईमुद्दीन कुरैशी, आदि मतदाता उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES