Homeराज्यउत्तर प्रदेशइटावा में अराजकतत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा की गई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश,Ambedkar...

इटावा में अराजकतत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा की गई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश,Ambedkar statue damaged

इटावा में अराजकतत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा की गई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

संविधान निर्माता की जयंती पर अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा

पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, नही दी मीडिया को जानकारी
आनन फानन में लगाई गई दूसरी प्रतिमा

थाना पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई अम्बेडकर शोभा यात्रा, पुलिस बल रहा तैनात

(सुघर सिंह सैफई)

जसवंतनगर (इटावा)स्मार्ट हलचल/शनिवार देर रात को ग्राम धरवार के पुलिस चौकी के समीप एक स्कूल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा को अराजक तत्वों ने मूर्ति के चेहरे को खंडित कर दिया। जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मूर्ति खंड़ि‍त है। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। और पुलिस को सूचना दी।

इस बात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला पहुंचे और इसके बाद खंडित हो चुकी मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति को प्रतिस्थापित रात को ही कराकर मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आनन फानन में खंडित मूर्ति को उस जगह से हटाकर रातों रात नई मूर्ति स्थापित करके मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। हम लोगों में से किसी भी ग्रामीण को फोटो तक नहीं खींचने दी गई।ग्रामीणों की मांग है कि मूर्ति तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बाद में पुलिस सुरक्षा में गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा निकाली
गई।

➡️ अम्बेडकर प्रतिमा टूटने के बाद दहशत में ग्रामीण, पुलिस का भय साफ दिखा

धरबार में अंबेडकर जयंती से पूर्व तोड़ी गई बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया था जब पुलिस पहुँची तो मूर्ति लेकर जाने का युवक वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने हड़क दिया और वीडियो व फोटो बायरल करने वालों को धमकी दे डाली इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और कोई भी कुछ बोलने कहने को तैयार नही था। यहां तक कि जिन ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था वह भी फ़ोटो वीडियो देने को तैयार नही थे। मीडिया कर्मियों को बड़ी मुश्किल से फोटो वीडियो उपलब्ध कराए गए।

➡️ शिकोहाबाद से आई अम्बेडकर की मूर्ति, पुलिस ने कराई स्थापित

धरबार में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा टूटे जाने की खबर आसपास के गांव में फैल गई तो अंबेडकर वादियों का धरबार में जुटना शुरू हो गया तो आनन फानन में पुलिस ने मूर्ति की व्यवस्था की इटावा में कई मूर्ति विक्रेताओं से संपर्क किया गया लेकिन अंबेडकर की प्रतिमा नहीं मिली फिर शिकोहाबाद से अंबेडकर की प्रतिमा मंगवाकर लगवाई गई और पुलिस की देखरेख में अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES