भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अष्ठानिका महोत्सव का दूसरा दिन भक्ति भावभरा रहा आज होगा 750 वर्ष प्राचीन श्री गंभीरा पार्श्वनाथ भगवान जिनालय स्पर्शना
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। श्री जैन नवयुवक मंडल के तत्वाधान किये जा रहे 2623वां भगवान महावीर जन्मकल्याणक अष्ठानिका महोत्सव के आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन घाटी स्थित मल्लिनाथ नेमीनाथ युगल जिनालय मे मंडल के अध्यक्ष सुबोध सर्रेया व सकल जैन समाज प्रतिनिधियों के सानिध्य मे प्राचीन जिनालयों मे भक्ताम्बर पाठ, अभिषेक पूजा, आरती व भक्ति संध्या की गयी।प्रवक्ता लखन सेठिया ने बताया भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अष्ठानिका महोत्सव के सोमवार प्रातः 1008 मल्लिनाथ नेमीनाथ युगल जिनालय मे समाज के पुरुष व महिलाओ की उपस्तिथि मे भक्ताम्बर पाठ हुवे उसके पश्चात भगवान का अभिषेक व पूजा की गयी, साय भक्ति संध्या मे भक्त जनों ने भगवान के गीतों पर झूमें।मंगलवार को घाटी स्थित श्री गंभीरा पार्श्वनाथ मंदिर मे विविध कार्यक्रम होंगे |