Homeराजस्थानअलवरमाता कामाख्या देवी के विशाल मेले का हुआ आयोजन

माता कामाख्या देवी के विशाल मेले का हुआ आयोजन

माता कामाख्या देवी के विशाल मेले का हुआ आयोजन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के हरसौरा के नारोल में बुधवार को माता कामाख्या देवी के विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही भक्तो की भारी भीड़ रही। मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग लाइन लगाई गई। मेला कमेटी ने बताया कि आस पास क्षेत्र में माता कामाख्या देवी की बड़ी मान्यता है। नवरात्रि में माता मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। मेले में शाम को विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के प्रसिद्ध पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें मेला कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से 51 रूपये से लेकर 11 हज़ार रूपये तक की कुश्तियों का आयोजन किया गया। जिसमें कामडे की कुश्ती विकास पहलवान टोडीया का बास और अजित पहलवान जयसिंहपुरा के बीच हुई। जिसमें दोनों पहलवानों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ और कामडे की कुश्ती में विकास पहलवान टोडिया का बास विजेता रहा। इस दौरान छाजुराम धाकड़, भौरेलाल, छंगाराम सैनी, प्रहलाद डोई, अमरसिंह सरपंच, रमेश अंबावत सरपंच, राजेश हुंडीवाल, भवानी सहाय छिलवाल सरपंच, सुरेश चंद पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES