लेकसिटी में नाईट हेरिटेज वॉक आज
उदयपुर, 20 अप्रैल। स्मार्ट हलचल/लेकसिटी के समृद्ध शिल्प—स्थापत्य, कला—संस्कृति, बेनजीर परंपराओं के साथ—साथ पाक कला प्रविधियों से देश—दुनिया से रूबरू कराने के उद्देश्य से शहर के युवा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने पहल करते हुए रविवार को नाईट हेरिटेज वॉक व ओल्ड सिटी फूड ट्रेल का आयोजन किया है।
हेरिटेज वॉक के संयोजक तथा युवा प्रतिभावान ब्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारी समृद्ध विरासत आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से रविवार को शाम साढ़े पांच बजे जगदीश चौक से प्रारंभ होने वाली नाईट हेरिटेज वॉक व ओल्ड सिटी फूड ट्रेल के तहत सेंडी टूर एंड टेल्स संस्थान के तत्वावधान में गत दिनों आयोजित एक क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ शहर के प्रबुद्धजन व चिह्नित युवाओं को आमंत्रित किया गया है। इस नाईट हेरिटेज वॉक व ओल्ड सिटी फूड ट्रेल में वरिष्ठ इतिहासकार और हेरिटेज वॉक स्पेशलिस्ट चिन्मय दीक्षित संभागियों को समृद्ध विरासत, शिल्प—स्थापत्य, इतिहास, कला, संस्कृति इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे। हेरिटेज वॉक में संभागियों को जगदीश चौक से शहर के प्राचीन मंदिरों, पुरातात्विक महत्व के स्थानों, हवेलियों इत्यादि का भ्रमण कराते हुए जानकारी दी जाएगी।