भीलवाड़ा । दीया कुमारी ने कहा, ‘हमने पांच साल अच्छा काम किया है। इस संघर्ष के बाद हमें सफलता भी मिली है। अब हमें घमण्ड नहीं करना चाहिए और ऐसा नहीं सोचे कि अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब जरूरत और ज्यादा है। जनता की बात और काम हम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है।’दीया कुमारी ने भीलवाड़ा में आयोजित हरित संगम 2024 मेले में शिरकत की ओर कहा- ‘प्रकृति और संस्कृति दोनों समाज के पोषक तत्व’ है । “अपना संस्थान भीलवाड़ा” द्वारा हरित संगम 2024 मेला आयोजित किया गया. जिसमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की.