Homeलाइफस्टाइलगोरी त्वचा पाने के लिए बाज़ार से महंगी क्रीम ख़रीदने के बजाय...

गोरी त्वचा पाने के लिए बाज़ार से महंगी क्रीम ख़रीदने के बजाय आज़माएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे

गोरी त्वचा पाने के लिए बाज़ार से महंगी क्रीम ख़रीदने के बजाय आज़माएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे. इनके प्रयोग से जल्दी ही आपकी त्वचा का रंग गोरा हो जाएगा. इस घरेलू नुस्खों की ख़ासियत ये है कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अब आप भी घर बैठे पाइए गोरी त्वचा.

शहद और गुलाब जल

शहद और दही दोनों का त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। ये त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और इसे नई चमक देते हैं।इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद, पानी और गुलाब जल मिलाएं। अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे पानी से धो लें।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

खीरा

कॉफी

 

फेस पर खीरा लगाने के फायदे

बता दें कि खीरे में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है।

खीरे में मौजूद तत्व त्वचा की डीप क्लीनिंग करते हैं।

इसमें मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो फेस पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में सहायता करते हैं।

 

फेस पर कॉफी लगाने के फायदे

कॉफी पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक होता है।

यह धूप से होने वाले त्वचा डैमेज से भी बचाता है।

कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने से त्वचा की गंदगी खत्म होती है।

 

चेहरे को चमकदार बनाने का घरेलू नुस्खा

सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच से कम कॉफी पाउडर डालें।

इसके बाद खीरे को पीसकर इसमें मिक्स करें।

अब दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।

यदि आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप इसमें दही भी मिला सकती हैं।

अब इसको अपने फेस पर अप्लाई करें।

करीब 20 मिनट तक इसको लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।

इसके बाद नॉर्मल सीटीएम रूटीन फॉलो करें।

पहली बार में इस नुस्खे का असर आपकी त्वचा पर दिखने लगेगा।

सप्ताह ने 2-3 बार इस नुस्खे को अपना सकती हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES