(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में जैनं समाज के 24वें तीर्थंकर हैं ।भगवान महावीर स्वामी, आज समूचा जैन समाज उत्साह के साथ मनाया प्रभु का जन्म कल्याणक, चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन 2623 साल पहले हुआ था ।जन्म के बाद भगवान महावीर को वर्धमान, वीर, अतिवीर और सन्मति नाम से भी जाना जाता है।
भगवान महावीर ने पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का पढ़ाया पाठ, धर्म पर चलने वाले 5 सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय बताए, भगवान महावीर का संदेश ‘अहिंसा परमो धर्म:’ और ‘जियो और जीनो दो’ का संदेश वर्तमान में ज्यादा प्रासंगिक हैं । इस मौक़े पर प्रभातफेरी मरुधर केसरी भवन से शुरू होकर मुख्य बाजार होती हुई वापस वही पर समापन हुई ।प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में पुष्कर के जैन समाज के महिला पुरुष शामिल हुए ।
प्रभात फेरी के माध्यम से अहिंसा परमोधर्म और जीओ और जीने दो का संदेश लोगो को दिया गया है इस मौके पर जैन समाज की महिला मंडल की महिलाएँ भी शामिल हुई ।कार्यक्रम में समाज के उत्तम जैन, सुनील नाहर ,रवि जैन प्रकाश नाहर,सुमन जेन गुड्डू नाहर संजय जैन,मनीष नाहर,रिंकू नाहर अजीत जैन सहित अनेक समाजबंधु के अलावा अनेक महिलाएँ भी मौजूद थी।