Homeभीलवाड़ाकांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क,सभा को संबोधित करते...

कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क,सभा को संबोधित करते हुए गिनाये कांग्रेस सरकार के विकास कार्य

कहा कांग्रेस सरकार की तुलना में बीजेपी विकास कार्यों में पीछे..राजस्थान के विकास के आंकड़े देखे।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के अब 3 दिन ही दिन शेष बचे हैं जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी के सांसद उम्मीदवार अपने अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट साधने में लगे हैं जनता से वादे और किए हुए विकास कार्यों को जनता को गिना रहे हैं।इसी दौर में भीलवाड़ा कांग्रेस सांसद प्रत्याक्षी डॉ:सीपी ने जोशी सोमवार को खामोर क्षेत्र में जनसंपर्क किया,संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को बेरोजगारी,बिजली पानी की समस्याओं के निवारण का वादा किया साथ ही मनरेगा में श्रमिको का शुल्क बढ़ाने सहित विभिन्न जनहितेषी मुद्दो पर विकास करने की बात कही,जोशी ने अपने संबोधन में कहा जनता को मतदान का अधिकारी है लोग वोट मांगने आते हैं और जितने के बाद नीति बना कर गला काटते हैं।मेने क्षेत्र को चंबल का पानी घर घर पहुंचाया,आगे भी बेरोजगारी सहित क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विकास होगा।जिस तरह पीने के पानी की समस्याओं का समाधान किया उसी प्रकार नौजवानो के लिए रोजगार मुहैया कराऊंगा।जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बन कर वोट मांगने आया हूं। कांग्रेस पार्टी जनता की तकलीफ़ समझती है।कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गयी जन सुविधाएं बिजली, सड़क,चिकित्सा, शिक्षा, पानी आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।भाजपा पर कटाक्ष भी किए। कहां की भारत देश अलग अलग धर्म मे आस्था रखने वालों का देश है। अलग अलग भाषाओं को बोलने वाले,अलग- अलग धर्मों को मानने वाले अलग-अलग वेषभूषा पहने वाले रहते हैं। हमारी पार्टी ने शुरू से ही निती बना कर काम किया है।मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगा है। जीवन परिवर्तन का काम किया है।वही पूर्व विधायक प्रत्याक्षी राजकुमार बैरवा ने वर्तमान बीजेपी सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए संबोधन में कहा ये भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है पूंजीपतियों को सहयोग करती है..देश की मुख्य समस्या बेरोजगारी को मिटाने का कोई प्रयोजन नहीं है..10 वर्ष से भीलवाड़ा सुभाष बहेडिया सांसद है 10 सालो में सांसद रहे वो आज बहुत पूंजीपति है लेकिन शाहपुरा क्षेत्र के लोगो के लिए उन्होंने क्या किया खामोर के लिए क्या दिया।जनसंपर्क कार्यक्रम में धीरज गुर्जर,नीरज गुर्जर,जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी,नरेंद्र रैगर,अक्षय गुर्जर,संदीप जीनगर,सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़, उप सरपंच भारत रेबारी,लालाराम तिवाड़ी,हमताराम गुर्जर,दुर्गा शंकर त्रिवेदी,पप्पू भारद्वाज,गोविंद भारद्वाज,अविनाश शर्मा,कैलाश फामड़ा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES