Homeभीलवाड़ाएटीएम लूटने का प्रयास करने वाला 6 घंटे में आया पुलिस गिरफ्त...

एटीएम लूटने का प्रयास करने वाला 6 घंटे में आया पुलिस गिरफ्त में

चित्तौड़गढ़, 23 अप्रैल। निम्बाहेड़ा कस्बे के आदर्श कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम को लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 06 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एटीएम की मशीन, बाहर का लॉक, की पैड लॉक व डिस्पेंसर तोड़ रुपये ले जाने का प्रयास किया था।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा की शाखा प्रबन्धक जया असनानी ने कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर उपस्थित होकर दी गई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को पजांब नेशनल बैंक शाखा आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा के बाहर स्थित एटीएम में चोरी की कोशिश हुई है। वारदात की कोशिश करने वाला एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। वारदात में एटीएम मशीन टुटी हुई एवं बाहर का लोक तोडा हुआ है, तिजोरी का की-पैड लोक एवं डिस्पेन्सर तोडा होने की जानकारी मिली। इक्वाइटस बैंक में भी इसी व्यक्ति द्वारा एटीएम तोड़ने का प्रयास हुआ है जो फुटेज में दिख रहा है। रिपोर्ट पर नकबजनी व पीडीपीपी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को ट्रेस आउट कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये गए। जिस पर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा देवेन्द्र कुमार उ.नि., एएसआई देवेन्द्र सिंह, एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल सुभाष, रामचन्द्र, ज्ञानप्रकाश की टीम गठित की गई। उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के फुटेज देखे गये तो एटीएम लूट का प्रयास करने वाले एक जवान उम्र का व्यक्ति नजर आया, उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश व आसूचना संकलन से एटीएम तोड़ने वाला व्यक्ति गणेशघाटी, रावला चौक बड़ीसादड़ी निवासी 26 वर्षीय रोनक उर्फ रवि पुत्र दिलीप मोची को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणो के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी में कानिस्टेबल सुभाष का विशेष योगदान रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES