करेडा। मतदान करने पधारो बूथ पर ऐसे ही अंदाज में चल रही मान मनुहार जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश के तहत आज ज्ञानगढ़ गांव में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में कठपुतली की तरह घोड़े पर सवार होकर मतदान का जागरूकता संदेश दिया। अध्यापक कैन्ह्यालाल टांक ने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चित्रकला का आयोजन किया गया। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर छात्रों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं कराने के लिए शपथ दिलवाई गई इस मौके पर प्रभु लाल गुर्जर, रामस्वरूप सिंह, राजेंद्र कुमार, हेमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह करेड़ा में जागरूकता रैली निकाली गई