पुनित चपलोत
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय माहौल गर्मा गया। जब एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते निजी अस्पताल में परिजनों और लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया और उन्होंने अस्पताल का मुख्य द्वार बन्द कर जमकर हंगामा भी किया । परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर को हटाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की सूचना मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइस का प्रयास किया । मृतका की परिजन विनोद ने कहा कि आसींद क्षेत्र के भेरू खेड़ा गांव की रहने वाली जस्सू देवी गुर्जर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । महिला का अहमदाबाद के डॉक्टरों द्वारा एलर्जी का इलाज चल रहा था। दवाई की डोज ज्यादा होने के कारण परिजन डॉक्टरों से राय लेने के लिए महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक अप के बाद ऑपरेशन की बात कही। जिसके बाद 15 से 20 मिनट ऑपरेशन चलने की बात कही। लेकिन ऑपरेशन में 5 से 6 घंटे का वक्त लिया और बाद में जस्सू देवी की मौत की खबर दी। जबकि एलर्जी की समस्या के चलते जस्सू देवी हॉस्पिटल आई थी। डॉक्टर ने लापरवाही से इलाज किया। जिससे उनकी जान चली गई। लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।